तहसीलदार खरे के दुर्व्यवहार से अधिवक्ता संघ हुए नाराज,संघ ने की कलेक्टर से शिकायत..

by sadmin

दक्षिणापथ, साजा । साजा तहसील में अधिवक्ता के साथ प्रभारी तहसीलदार साजा के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार और बदसलूकी का मामला अब धीरे धीरे तूल पकड़ते नजर आ रहा है। तहसीलदार द्वारा किए गए अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार से सारे अधिवक्ता आक्रोशित होकर लामबंद हो रहे हैं और उक्त तहसीलदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने उच्च अधिकारी से मुलाकात कर अपनी मांग के लिए जिला मुख्यालय पहुंच कर मुलाकात किए। घटना के संबंध में बताया गया है कि साजा के अधिवक्ता अजय गोस्वामी विगत दिनों तहसीलदार साजा के न्यायालय में अपने प्रकरण की जानकारी लेने पहुंचे और जानकारी मांगी, किंतु जानकारी देने के बजाय वहां के तहसीलदार तार सिंह खरे ने अधिवक्ता को असम्मानजनक शब्दों का उपयोग कर न्यायालय से बाहर भाग जाने की बात कही और वहां पर मौजूद गार्ड कोतवार से कहा कि इस वकील को तत्काल बाहर निकालो। जिस पर मामला गरमा गया अधिवक्ता ने विनम्रता से कहा कि मुझे अपने प्रकरण में पैरवी कर प्रकरण की जानकारी लेने का अधिकार है। किंतु इस प्रकार की जो बातें पीठासीन अधिकारी के द्वारा कही गई है वह उचित नहीं है। इस संबंध में अधिवक्ता गोस्वामी ने लिखित ज्ञापन अधिवक्ता संघ साजा को सौंपा और वस्तु स्थिति की जानकारी पदाधिकारियों को दी। जिसे गंभीरता से लेते हुए अधिवक्ताओं ने अपने संघ में चर्चा कर सारे मामले की जांच करने तथा उच्च अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही ।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबंध में साजा अधिवक्ता संघ की आवश्यक बैठक संघ के पदाधिकारियों की की उपस्थिति में रखी गई और आगे की रणनीति एवं रूपरेखा तैयार की गई। अधिवक्ता संघ के सभी अध्यक्ष एवं पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा जिलाधीश बेमेतरा से मुलाकात कर उन्हें वस्तु स्थितियों से अवगत कराया गया। इसके अलावा अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया गया। कलेक्टर से मिले प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष मूलचंद शर्मा , विजय जोशी, गोकुल सिंह राजपूत, मनोज कुमार वर्मा, अजय गोस्वामी, अजय देवगन, मनोज ठाकुर, दिनेश साहू सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Related Articles