दक्षिणापथ,बीजापुर। पिछले 15 साल भाजपा की प्रदेश में सरकार के दौरान पूर्व विधायक सहित वर्तमान जिला अध्यक्ष मुदलियार कभी जिले के सम्वेदन शील क्षेत्र पामेड़ की जनता का हाल चाल जानने नही पहुचे और न ही पामेड़ की जनता के समस्याओ से अवगत हुए,और आज सरकार बदलने के दौरान जब इस क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक पामेड़ की जनता से मिलने पहुँच रहे है और उनकी समस्याओं का निराकरण कर रहे है तो ये भाजपा को रास नही आ रहा है, उक्त बातें कांग्रेस के प्रवक्ता मोहित चौहान ने प्रेस नोट के माध्यम से कहा ।
हकीकत में देखा जाए तो विधायक विक्रम की बढ़ती लोकप्रियता एव कार्यशैली से भाजपा पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई है भाजपा के पास मौजूदा सरकार एवं विधायक विक्रम को घेरने के लिए किसी भी प्रकार के कोई मुद्दे नही है जिस कारण लगातार सुर्खियों में बने रहने हेतु बेतुका एव हास्यप्रद बयानबाजी करते रहते है भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ।
पामेड़ की जनता की समस्याओं को लेकर जिस प्रकार क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी गंभीर है और विधायक के पामेड़ दौरे को लेकर जिस प्रकार का भाजपा जिला अध्यक्ष मुदलियार का बयान आया है उससे साफ पता चलता है भाजपा सहित भाजपा जिला अध्यक्ष मुदलियार नही चाहते पामेड़ की जनता का विकास और रही बात कोविड प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ाने की तो मुदलियार जी को बताना चाहूंगा के देश के प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल चुनाव में कोविड नियमो की जिस प्रकार से धज्जियां उड़ाई थी और इसके कारण देश मे कोरोना की दूसरी लहर चली थी इन गति विधियों को देखते हुए क्या मुदलियार जी प्रधानमंत्री मोदी का इस्तीफा मागेंगे।।
41