दक्षिणापथ, दुर्ग।भूपेश सरकार के ढाई साल के वादा खिलाफी के विरोध में चंडी शीतला मंडल भाजपा एवं मंडल भारतीय जनता युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वाधन में भूपेश सरकार की सद्धबुधि हेतु सद्धबुधि यज्ञ का आयोजन दुर्गा चौक शंकर नगर में किया गया। जिसमें भूपेश सरकार द्वारा शराब बंदी के वादे से मुकरना, किसानों को बोनस में छलावा, बेरोज़गारी भत्ते के वादे से पीछे हटना साथ ही कांग्रेस सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में किये गये हर एक वादे से मुकरने के ख़िलाफ़ जनता के बीच जाकर भूपेश सरकार के सद्धबुधि यज्ञ चंडी शीतला मंडल एवं मंडल युवा मोर्चा द्वारा किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से ज़िला महामंत्री ललीत चन्द्राकर, मंडल प्रभारी बोधन यादव, ज़िला मंत्री दिनेश देवांगन, ज़िला ,मंडल अध्यक्ष शेखर चन्द्राकर, मंडल महामंत्री विजय ताम्रकार, बंटी चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव,कालिन्दी साहू, दिनेश राजपूत, जितेंद्र साहू,सह कोषाध्यक्ष कुणाल मिश्रा,मंडल मंत्री विरेंद्र तनना, सहमिडिया प्रभारी आसिफ़अली सैय्यद, सोसल मीडिया प्रभारी विकास ताम्रकार, मंडल भाजयमो अध्यक्ष निलेश अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य अजय शर्मा, आशीष जोशी, राकेश भारती साहू, योगेंद्रनाथ साहू, विजय साहू, दीपेन्द्र देशमुख,संजय यादव,जय कुमार गोननाडे एवं वार्ड के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
37