–छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति मंच की प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी
दक्षिणापथ, दुर्ग। सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी मंचीय और फिल्मी कलाकार श्रीमती उर्वशी साहू ने भाजपा छोड़कर आज छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच का दामन थाम लिया, भाजपा और कांग्रेस सरकारों द्वारा छत्तीसगढ़िया कलाकारों की लगातार उपेक्षा से पीड़ित उर्वशी साहू ने छत्तीसगढ़ियों के मान सम्मान, पहचान, स्वाभिमान और अधिकारों की रक्षा करने में मंच के विचारों और कार्यों से प्रभावित होकर दल में शामिल होने का निर्णय लिया है, उन्हें मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. राजकुमार गुप्त ने गुलदस्ता देकर पार्टी में प्रवेश कराया इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव पूरनलाल साहू, श्रीमती लता चंद्राकर सहित मंच के अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे,
दल की ओर से उन्हें छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष पर की जिम्मेदारी दी गई है, जल्द ही दुर्ग संभाग के छत्तीसगढ़िया कलाकारों की बैठक होगी जिसमें कलाकारों और संस्कृति कर्मियों की समस्याओं पर चर्चा होगी ।
34