कोविड 19 महामारी: बचाव व रोकथाम एंव नियंत्रण, तीसरी लहर मे समन्वय स्थापित करने प्रशिक्षण कार्यशाला….

by sadmin

दक्षिणापथ, चरोदा । आज नगर निगम चरोदा के सभागार मे विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की कोविड 19 महामारी बचाव व रोकथाम एंव नियंत्रण तीसरी लहर मे समन्वय स्थापित करने प्रशिक्षण कार्य शाला आयोजित किया गया। चरोदा भिलाई शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के बीईईटीओ व सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि आयुक्त नगर निगम चरोदा कीर्तिमान सिंह राठौर ने कोविड एप्रोप्रिएट बिहैवियर के नियमों का पालन करने जागरूकता अभियान चलाया जाने हर विभाग को निर्देश दिया। प्रशिक्षण मे शिशुरोग विशेषज्ञ डा ए पी सांवत ने कहा तीसरी लहर कब आऐगी या नही आऐगी इसमे कौन प्रभावित होगे बच्चे या सभी वर्ग के लोग ए भी पता नहीं है। फिर भी बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध मे कोविड के लक्षण को पहचान ओर उसके निदान ओर बचाव को निचले स्तर पर मानिटरिंग करने से हमे लाभ होगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डा दिव्या श्रीवास्तव ने टीकाकरण पर जोर दिया ओर बच्चों को गंभीर रोग से पीडित होने निगरानी आवश्यक है। मितानीन आगंनबाडी कार्यक्रम मे बच्चों के निमोनिया पर लक्षणों को ध्यान रखना आवश्यक है। बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि तीसरी लहर आये या ना आए स्वयं भीडभाड मे जाने से बचे ओर पार्टी ,शादीयो मे बच्चों को लेकर जाने से सावधानी बरतें स्वयं पाजिटिव आने पर अक्सर हम बच्चों को दादा दादी ओर नाना नानी के पास भेजते है ये उचित नही क्योंकि बूढे लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, इसलिए उन्हें बचाना होगा । जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा सतीश मेश्राम ने हाथो को साबुन से धोने, दो गज की दूरी ,भीडभाड से दूर रहना जरूरी है । निगम स्वास्थ्य अधिकारी अशवनी चंदाकर ने छोटे बच्चों को मां पिता बुखार आने पर कोविड जांच जरूर कराने कहा ताकि समय पर निदान हो सके। डा. एपी सावंत ने बताया कि तीसरी लहर मे बच्चों के प्रभावित होने की आंशका इसलिए है कि वर्तमान मे 18 वर्ष आयू तक टीकाकरण करके प्रतिरोधक क्षमता बढाने की कोशिश की जा रही है, ओर 18 वर्ष से कम आयु पर टीकाकरण का शोध जारी है। पंरतु टीकाकरण से पूरी सुरक्षा मिलेगी ऐसा जरूरी नहीं है, किंतु अन्य विपरीत प्रभाव से बचाव मिलने मे सहयोग मिलेगा। कार्यक्रम मे सीपीएम चरोदा विवेक मिंज ने भी टीकाकरण कराने पर जोर दिया। स्वास्थ्य विभाग ,महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी को दायित्वों की जिम्मेदारी बताए गए।

Related Articles