दक्षिणापथ, दुर्ग। महापौर धीरज बाकलीवाल ने जलकार्य प्रभारी संजय कोहले के साथ अमृत मिशन के अधिकारियों और टीम को बुलाकर अमृत मिशन योजना के तहत् निर्माण हो रहे उद्यानों की जानकारी ली। उन्होंने महावीर कालोनी में निर्मित अमृत मिशन योजना की उद्यान को जल्द इसी माह लोकार्पण करायें। इसके अलावा पोटिया, जवाहर नगर और पदमनाभपुर में अमृत मिशन योजना के उद्यानों का बचे कार्यो को शीघ्र पूरा कर अवगत करायें ।
बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित कर कहा लोकार्पण या अन्य कोई भी समस्या होने पर तत्काल उन्हें अवगत करायें और किये जाने वाले कार्यो का प्रति सप्ताह रिर्पोट देने निर्देश दिए। उन्होनें जलप्रदाय सप्लाई की भी समीक्षा करते हुए शहर में कहीं भी योजना के कार्य से जल संकट पैदा न हो इसका ध्यान रखने निर्देश दिये। बैठक में जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, वित प्रभारी दीपक साहू, कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, प्र. सहा. अभियंता एआर राहंगडाले, उपअभियंता भीमराव, जलकार्य प्रभारी नारायण ठाकुर एवं अमृत मिशन टीम के सदस्य उपस्थित थे।
36