शिक्षक नगर में डामरीकरण करवाने विधायक एवं महापौर से मांग

by sadmin

शहर के बीच प्रमुख सड़क का हाल बेहाल, लोग परेशान
दक्षिणापथ,दुर्ग।
दुर्ग छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने शिक्षक नगर में जगह-जगह गड्ढों एवं रोड कटिंग से होने वाली परेशानी को देखते हुए मान होटल चौक से शांति वन चौक हरनाबंधा मुक्तिधाम तक तथा शिक्षक नगर गार्डन से गणेश चबूतरा निगम क्वार्टर तक सड़क डामरीकरण करवाने की मांग नगर के सक्रिय विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल से की है। तत्संबंध में मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने बताया कि उक्त सड़क पर वर्षों पूर्व सीमेंटीकरण किया गया था जिसमें जगह-जगह गड्ढे होने तथा हर दस बारह कदम पर रोड कटिंग होने के कारण कटिंग के बढ़ने / फैलाव /तथा गड्ढे होने से वाहन चलाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कई बार शव गिरते-गिरते बचा
शहर के बीच स्थित प्रमुख सड़क होने तथा हरना बांधा मुक्तिधाम होने के कारण यहां पर आए दिन शव यात्रा इस सड़क से गुजरती है। उक्त सड़क पर गड्ढों की भरमार एवं रोड कटाव के कारण यहां पर कई बार शव को कांधा दिए लोग गिरते गिरते बच्चे हैं जिससे शव भी गिरते-गिरते बचा है । इस मांग को वह कई बार उठा चुके हैं परंतु जनप्रतिनिधियों का इस ओर ध्यान नहीं देना समझ से परे है।

ठीक से नहीं पाटे गए गड्ढे, छड़ बाहर
अमृत मिशन के तहत खोदे गए गड्ढों को ठीक तरीके से नहीं पाटा गया है। मान होटल के पास बीच सड़क पर लोहे के छड़ दिखाई दे रहे है । जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटना घट सकती है। निकले हुए लोहे की छड़ से लोगों को चोट पहुंच सकती है ।
छत्तीसगढ़ मंच ने विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल से इस दिशा में तत्काल पहल करते हुए होटल मान चौक से लेकर शांतिवन चौक हरना बांधा मुक्तिधाम तक सड़क डामरीकरण एवं शिक्षक नगर गार्डन से गणेश चबूतरा निगम क्वार्टर तक अतिशीघ्र सड़क डामरीकरण करवाने की मांग की है। मांग करने वालों में प्रमुख संरक्षक चंद्रिका दत्त चंद्राकर , तुलसी सोनी ,रमन सिंह, दिनेश जैन, संजय खंडेलवाल, हरीश सोनी, अनिल ताम्रकार , मयंक सिंह भारद्वाज , जवाहर सिंह राजपूत,बाबू भाई,
गुरमीत सिंग भाटिया सहित अन्य लोग शामिल है।

Related Articles