30
आज हुआ ट्रायल मिला ,अच्छा रिस्पॉन्स
दक्षिणापथ, रायपुर । देश भर की अग्रणी न्यूज एजेंसी राष्ट्रीय न्यूज सर्विस(आरएनएस-rns)अब नई पारी की सुरुवात कर रहा है।
इसी क्रम में आज माइक आईडी और कैमरे का ट्रायल किया गया।
इस अवसर पर संस्था प्रमुख राजेन्द्र शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार शिव श्रीवास्तव,पवन देवांगन, आरएनएस के संपादक एच एस ठाकुर, अभिनेष त्रिपाठी,संदिप शर्मा,न्यू प्रेस क्लब भिलाई के उपाध्यक्ष आर एन रामाराव, संजय यदु, पिन्टू पटवा और डिजिटल आपरेटर हरीश पटेल उपस्थित थे।
गौरतलब हो कि बढ़ते दीजिलाइजेशन इस दौर में यह बदलाव जरूरी नियमो को देखते हुए किया गया है।