–आरोपी के कब्जे से चोरी की 05 मोटर सायकल कीमती करीब 1,85,000 रूपये बरामद
दक्षिणापथ, दुर्ग । प्रशांत ठाकुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संजय ध्रुव (रापुसे)अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग एवं विवेक शुक्ला (रापुसे) नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में लगातार चोरी के बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण व अंकुश हेतु क्षेत्र में लगातार धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी मोहन नगर बृजेश कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यवाही किया जा रहा है कि प्रार्थी रामकुमार देवांगन पिता परसराम देवांगन 58 साल निवासी शीतला नगर दुर्ग द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी वाहन हीरो होण्डा पैशन प्लस क.cGO7LD/7713 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया । रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का अपराध क्रमांक 186/2021 धारा 379 कायम कर अज्ञात आरोपी की पता तलाश की गई दौरान विवेचना के 11 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि बुद्ध विहार चौक शंकर नगर दुर्ग के पास हिमांशु उर्फ बाबू जसवानी नाम का लड़का एक मोटर सायकल लेकर खडा है जो संमभवतःचोरी का है । प्राप्त मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल पुलिस पार्टी मुखबिर के बताये स्थान शंकर नगर बुद्ध विहार चौक के पास पहुंच घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा गया जो पूछताछ में अपना नाम हिमांशू उर्फ बाबू जसवानी पिता संजय जसवानी उम्र 25 वर्ष .वार्ड क्र.-09 शिव मंदिर के पास गिरधारी नगर दुर्ग का रहने वाला तथा मो.सा. हीरो होण्डा पैशन प्लस क्रमांक CGO7LD/7713 को शिव मंदिर के पास गिरधारी नगर दुर्ग के पास से तथा 04 अन्य मोटर सायकल चोरी करने की बात बताया जिसे उक्त मोटर सायकल के साथ थाना लाया गया। आरोपी से पूछताछ कर समक्ष गवाहन थारा 27 साक्ष्य अधि.का मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो बताया कि (1) दिनांक 04.06.21 को रेलवे स्टेशन दुर्ग के सामने से एक काले रंग की अपाचे मो.सा.(2) दिनांक 05.06.21 को ट्रांसपोर्ट नगर शराब भट्टी के पास दुर्ग से एक हीरो स्प्लेण्डर काला नीला रंग का मो.सा. (3) दिनॉक 06.06.21 को एक एवेन्जर नीला रंग की मोटर सायकल क्रमांक 4017 को आमापारा दुर्ग से (4) दिनॉक 07.06.21 को एक हीरो HF डिलक्स मो.सा. क्रमांक 6549 आमापारा सोसायटी के पास दुर्ग से तथा (5) दिनांक 08.06.2021 को हीरो होण्डा पैशन प्लस क्रमांक CG07LD/7713 को चोरी करना बताया। बिन्दु क.-01 से 04 तक की कुल 04 मोटर सायकल को खडहर मकान ब्लाक नं.-44 बाम्बे आवास उरला दुर्ग में छिपाकर रखना बताया। आरोपी के निशादेही पर उक्त
04 नग मोटर सायकल (1) एक हरा रंग का हीरो HF डिलक्स मो.सा. जिसके सामने नम्बर प्लेट में क्रमांक
CG07AY/6549 लिखा है चेचिस नं.- MBLHA11AYF9K01878 इंजन नं.- HA11EIF9K11943 पुरानी इस्तमाली कीमती करीब 35,000 रूपये (2) एक काला रंग का अपाचे बिना नम्बर प्लेट का मोटर सायकल चेचिस नं.MD634KE6S2409598 इंजन नं.- OE4H82110950 पुरानी इस्तमाली कीमती करीब 40,000 रूपये (3) एक काला नीला रंग का हीरो स्लेण्डर मोटर सायकल बिना नम्बर प्लेट चेचिस नं.- MBLHA1OASD9A19154 इंजन नं. – HA10ELD9A19168 पुरानी इस्तमाली कीमती करीब 30,000 रूपये (4) एक नीला रंग का एवेन्जर मोटर सायकल पीछे नम्बर प्लेट में अंग्रेजी में MY 2nd GB क्रमांक CGOTAM/4017 लिखा है चेचिसनं.MD2A22EZ4DCE47482 इंजन नं.- PDZCDE45286 पुरानी इस्तमाली कीमती करीब 50,000 रूपये जुमला कीमती करीब 1,85,000 रूपये को बरामद कर कब्ज पुलिस लिया गया। आरोपी को मूल अप.क्र.-186/21 धारा 379
भादवि तथा 04 अन्य मो.सा.चोरी की अंदेशा पर मूल मालिक की पतासाजी हेतु धारा 41(1+4) जा.फौ./379
भादवि की कार्यवाही किया जाकर आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय रिमाण्ड में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में सउनि. किरेन्द्र सिंह, प्र.आर.अशोक साहू, आर.अलाउद्दीन, आर.नरेन्द्र सहारे की विशेष भूमिका रहीं।
47