-टिप्पणी करने वाले तत्व का अपराध अक्षम्य- पार्षद सिंह
दक्षिणापथ, दुर्ग। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ वैधानिक कार्रवाही की मांग को लेकर तितुरडीह वार्ड 21 के पार्षद व जिला योजना समिति सदस्य अरुण सिंह द्वारा कोतवाली थाना दुर्ग में ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि देश का प्रधानमंत्री किसी पार्टी या किसी विचारधारा कान होकर देश का प्रतिनिधित्व करता है। प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से पूरे देशवासी आहत हुए है। टिप्पणी करने वाले तत्व का यह अपराध अक्षम्य है। जिसके खिलाफ पुलिस कड़ी कानूनी कार्यवाही करें,ताकि भविष्य में कोई भी असामाजिक तत्व ऐसी घटना की पुर्नावृत्ति की कुचेष्टा न करें। ज्ञापन में पार्षद अरुण सिंह द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के नाम का भी उल्लेख किया गया है। जिसे उन्होंने भिलाई भाजपा का नेता भी बताया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा नेता मनमोहन शर्मा, सुनील अग्रवाल, सतबीर सिंह, अमन सिंह, बलराम सिंह भी मौजूद थे।
34