दक्षिणापथ, दुर्ग (गुलाब देशमुख)। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के क्षेत्र में सड़कों की जाल बिछ रहा है इसी क्रम में बहुप्रतीक्षित ग्राम अंडा से मिनीमाता चौक पुलगांव तक 12 किलोमीटर की सड़क चौड़ीकरण के लिए लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सड़क के भूमिपूजन की पता चलते ही क्षेत्र की जनता में खुशियों की लहर दौड़ गई। इस 12 किलोमीटर के सड़क में दर्जनों गांव सीधे जुड़े हैं। दुर्ग से इसे बालोद जाने वाले एकमात्र मार्ग के कारण दिन भर लोगों का आना जाना लगा रहता है जिसके चलते कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है इसी वजह से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि कई बार इस रोड को चौड़ा करने के लिए गुहार लगा चुके थे। लेकिन इन सब के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्षेत्र की जनता का मान रखते हुए वर्चुअल भूमि पूजन कर बहुप्रतीक्षित मांग पूरी की है।
इस सिलसिले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं समेत क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री सहित गृह, लोक निर्माण मंत्री का आभार माना है। इस कड़ी में ब्लॉक अध्यक्ष नंद कुमार सेन, जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी रीवेंद्र यादव, जिला पंचायत के सभापति योगिता चंद्राकर, जनपद पंचायत के अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, वरिष्ठ कांग्रेसी केशव बंटी हरमुख, किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनलाल हरमुख, महेंद्र सिन्हा, सभापति टिकेश्वरी देशमुख, सभापति विक्की मिश्रा, मनीष चंद्राकर, दीपिका मनोज चंद्राकर, पुकेश चंद्राकर, रूपेश देशमुख, प्रदीप चंद्राकर, यूथ कांग्रेस के दिग्विजय सिन्हा की टीम, जेडी चेलक, नारद साहू, इंद्रजीत देशमुख, सरपंच ज्वाला देशमुख, उमा देवी चंद्राकर, राजश्री प्रेरणा चंद्राकर सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेसी एवं क्षेत्रीय जनता ने इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।