46
दक्षिणापथ, दुर्ग । दुर्ग जिला रेडियम प्रिंटर संघ द्वारा रविवार को पंचवटी दुर्ग में रेडियम प्रिंटर के सदस्यों द्वारा बैठक रखी गई थी जिसमें सर्वसम्मति से संघ के पदाधिकारियों का गठन की गई जिसमें संरक्षक- रमन गौतम,
बाबा सिन्हा , अध्यक्ष -सुशांत ताम्रकार, उपाध्यक्ष- नोहर भाई ,
सचिव- महेंद्र सोनी, सह सचिव- इमरान भाई , कोषाध्यक्ष -हर्ष यादव, जग्गू भाई, मीडिया प्रभारी- नितिन वाल्मीकि, बादल सिंह , सलाहकार -गोपी गौतम
संगठन मंत्री -भूषणयादव, गंगाधर,साहू का निर्वाचन किया गया है । संगठन निर्माण होने पर सभी सदस्य एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी। जुलाई माह में संगठन द्वारा वृक्षारोपण रोपण करने व संगठन के जरूरत मंद भाइयो को रक्तदान करने का निर्णय लिया गया।