वातावरण की शुद्धता के लिए पंच परमेष्ठी शांति जाप अनुष्ठान संपन्न….

by sadmin

दक्षिणापथ, दुर्ग । दुर्ग वातावरण की शुद्धता के लिए संसार के सारे जीव जंतु सुख शांति मे रहते हूवे जीवन यापन करें 84 लाख जीवा य़ोनी के जीव सभी प्रकार के प्रदूषण से मुक्त रहे पूरे संसार के अंदर एक आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण हो पाच काय के सभी जीव सुख शांति पूर्वक अपना जीवन यापन करें इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आज जय आनंद मधुकर रतन दरबार में लोकमान्य संत श्री रतन मुनि महाराज ,ओजस्वी वक्ता उपप्रवर्तनी श्री मंगल प्रभा के मार्गदर्शन वह सानिध्य में पंच परमेष्ठी शांति जाप अनुष्ठान संपन्न हुआ। आदि नेम पारस महावीर शांति जिनेश्वर हरियो पीर का आज 1 घंटे का जाप अनुष्ठान श्रमण संघ परिवार के सहयोग से जैन साधु साध्वीयो के आशीर्वाद से हर्ष और उल्लास से गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

आनंद मधुकर रतन भवन की धर्म सभा को उप प्रवर्तक डॉ सतीश मुनि ओजस्वी वक्ता मंगल प्रभा ने धर्म सभा को संबोधित किया एवं साध्वी हर्षिता श्री एवं साध्वी दिव्यांशी ने अरिहंत परमात्मा एवं नवकार प्रार्थना से भक्ति में गीत प्रस्तुत किया। आज पति पत्नी के सह जोड़े ने इस जाप अनुष्ठान मैं हिस्सा लिया।आज प्रवचन के पश्चात साध्वी मंगल प्रभा साध्वी मधुस्मिता साध्वी सौम्यश्री साध्वी हर्षिता साध्वी दिव्यांशी एवं साध्वी तीर्थ श्री ने संयुक्त रूप से सेवा रूपी चादर गुरु भगवंत श्री रतन मुनी महाराज एवं सतीश मुनि महाराज को पारसमल संचेती, जसराज पारख, प्रवीण श्री श्री माल, निर्मल बाफना , टीकम छाजेड़ सुरेशलूनिया एवं श्रमण संघ परिवार की विशेष उपस्थिति में भेंट स्वरूप प्रदान की।

Related Articles