36
दक्षिणापथ, उतई। सांसद आदर्श ग्राम मचांदुर में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत एवं ग्रामीण युवाओं के तत्वाधान में गौठान परिसर पर फलदार वृक्ष लगा कर वृक्षारोपण दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर वृक्ष को जीवित रखने का संकल्प शपथ के रूप में ली गई । उक्त अवसर पर जनपद सदस्य लेखन साहू,सरपंच दिलीप कुमार साहू,उपसरपंच गजेंद्र कुमार साहू,पंच प्रवीण कुमार यदु,मोहन साहू,नवाब खान, जसलोक साहू,नरेश यदु,भूषण साहू,गणपत साहू, गीतुराज साहू,नितेश साहू,तुकाराम साहू,घनश्याम साहू,शीत साहू, नरोत्तम साहू,महेंद्र पटेल,शांति देवी साहू,फुलेश्वरी देवांगन,सहित पंचगण एवं ग्रामीण पदाधिकारी उपस्थित रहें।