दक्षिणापथ, भिलाई । आईटीआई कुर्सीपर के पास सर्विस रोड मे शुक्रवार की रात्रि 8:30 बजे के करीब रावघाट से सरिया लोड करने आई ट्रेलर क्र CG /07/CB/8600 का ड्राइवर कही गया हुआ था । गाड़ी में ड्राइवर के साथ आया हुआ उनके कंपनी का सुपरवाइज़र आशीष कुमार ठाकुर निवासी नारायणपुर बैठा हुआ था । उसी वक्त तीन 20 – 21 साल के लड़के गाड़ी में चढ़ गए और आशीष कुमार को धमकाने लगे। तुम्हारे पास जो भी है हमको दे दो वरना मार देंगे । आशीष कुंमार ने कुछ विरोध किया तो उनमें से दो उसका हाथ और गला पकड़ लिए, तीसरे ने आशीष का मोबाईल , ईयरफ़ोन वगेरह छीन लिया और वे तीनों उसको धमकाते हुवे भाग गये । ड्राइवर के आने पर आशीष थाना खुर्सीपार आकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराया जो थाना खुर्सीपार में अज्ञात 03 आरोपियों के विरुद्ध धारा 392,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल पता तलाश आरम्भ किया गया। इसी दौरान यह जानकारी मिली कि देवार मोहल्ला का एक बदमाश आजाद उर्फ ढिल्ला जो अभी कुछ दिनों से 307 भादवि के मामले में जेल से छूटा हुआ है ।उसकी गतिविधियां संदिग्ध है तत्काल उसे राउंडअप किया गया । उससे हिकमतंअमली से पूछताछ करने पर अपने अन्य दो साथी शुभम दीप और सोनू राजपूत के साथ मिलकर वारदात करना स्वीकार किया । जिसके कब्जे से लूट किया हुआ मोबाइल रीयल मी C1 कीमती 10 हज़ार रु एवम ब्लुटूथ ईअरफोन कीमती 2 हज़ार रु जप्त कर लिया गया है। आरोपी आजाद उर्फ ढिल्ला तथा शुभमदीप के विरुद्ध थाना खुर्सीपार में पूर्व के चोरी ,मारपीट, हत्या का प्रयास ,आर्म्स एक्ट आदि के मामले दर्ज है। पुलिस उनसे अन्य चोरी आदि के मामलों में पूछताछ कर रही है।
ये है आरोपी –
आजाद उर्फ ढील्ला पिता काशी देवार 21 साल , मछली मार्केट।
शुभमदीप पिता प्रवीणदीप 21 साल, शुक्ला टिम्बर के पीछे खुर्सीपार।
सोनू राजपूत पिता विष्णु राजपूत, 20 वर्ष खुर्सीपार गेट भिलाई।
50