27
दक्षिणापथ, रायपुर (अशोक अग्रवाल)। पीएल पुनिया को छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी के पद से पार्टी ने हटा दिया है। AICC ने 5 राज्यों के प्रभारी बदल दिये हैं। पीएल पुनिया को प्रदेश प्रभारी के पद से हटने की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी। सप्तगिरी संकर उल्का को छत्तीसगढ़ का नया प्रभारी बनाया गया है। सप्तगिरी अभी उड़ीसा से सांसद हैं। वहीं विधायक दीपिका पांडेय को उत्तराखंड का नया प्रभारी बनाय गया है।