दक्षिणापथ, भिलाई (अशोक अग्रवाल)। दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल आज मरोदा के फिल्टर प्लांट पहुंचे और उन्होंने बहुत ही गहराई से फिल्टर प्लांट का दौरा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली जहां वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के मैनेजर वीएस राय सिंचाई विभाग के एस पांडे एसडीओ शर्मा सर वाटर मैनेजमेंट के सीजीएम पीके नारायण एस भारद्वाज नगर निगम के अधिकारी संजय शर्मा सर उपस्थित थे वाटर ट्रीटमेंट मैनेजमेंट विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तांदुला से प्राप्त पानी को केमिकल से उपचारित किया जा रहा है मगर 500 क्यूसेक पानी की आवश्यकता वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को है मगर डब्ल्यू आर डी द्वारा गंगरेल और खरखरा से 235 क्यूसेक पानी आ रहा है।
अगर 500 क्यूसेक पानी सप्लाई की जाए तो 10 दिनों के भीतर शहर को अच्छा पानी मिलना शुरू हो जाएगा सांसद विजय बघेल ने कहा कि इस समय हम आरोप-प्रत्यारोप ना लगाते हुए शहर में स्वच्छ पानी की सप्लाई हेतु पहल करने की आवश्यकता है जिसमें हम सभी लोगों को मिलकर सहयोग करने की आवश्यकता है सांसद विजय बघेल ने अधिकारियों को शीघ्र से शीघ्र स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने निर्देशित किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता शारदा गुप्ता उज्जवल दत्ता संजय दानी राजेश सिंह नीशु पांडे हंसराज पटेल खूबचंद वर्मा नितेश मिश्रा विनोद उपाध्याय हरिशंकर चतुर्वेदी शिव शंकर यादव श्रीनिवास मिश्रा अब्दुल नासिर जितेंद्र यादव दिलेश्वर राव शिव बहादुर सिंह नरसिंह राव सुरेश सिंह नितिन कश्यप कमलेश दुबे निराकर निहाल राजा गुरु नाम सिंह सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।