दक्षिणापथ, दुर्ग (अशोक अग्रवाल)। ग्राम पंचायत जेवरा सिरसा के सिरसा खुर्द पूर्व माध्यमिक शाला में मध्यान्ह भोजन के बदले दिए जाने वाले राशन वितरण में डाका डाला जा रहा है पूरी सामग्री वितरित नही की जा रही है किसी को तेल नही दिया जा रहा तो किसी को नमक, चावल जो प्रति बच्चों को 6 किलो दिया काना था 4 किलो वितरित किया गया जानकारी मिलने पर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि स्कूल पहुंचे और जांच करने पर वितरित चावल कम पाया गया। इस संबंध में ग्राम वासियो ने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को करीब 50 से 60 पालको पंच सरपंच ने आवेदन देकर तत्काल कार्यवाही की मांग की है, राशन वितरण का कार्य महिला स्व सहायता समूह के द्वारा किया जाता है, मौके पर सरपंच चंदन साव, उप सरपंच प्रहलाद कुंभकार, पूर्व सरपंच संतोष निषाद, पंच भगवती साहू, उमा कुंभकार, ललिता देवी, रविशंकर सारथी, माहेश्वरी पटेल, सुनीता साहू सहित अनेक पालक एव ग्राम वासी उपस्थित थे।
बच्चों के मध्यान राशन में पड़ा डाका, 6 किलो की बजाय 4 किलो दिया जा रहा चावल जानिए कंहा का है मामला
by sadmin
29