दक्षिणापथ, दुर्ग। ’’राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण’’ कार्यक्रम के अंतर्गत मलेरिया विभाग दुर्ग द्वारा ‘‘मलेरिया रोधी माह जून 2021’’ मनाया जा रहा है। जिसमें जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. सी.पी.एस. बंजारे द्वारा मलेरिया से रोकथाम और बचाव की जानकारी दी गई। मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग, स्प्रे, फागिंग व कुलरों में टेमिफास से लार्वा नियंत्रण के लिए कार्यकर्ताओं व उनके टीम को निर्देशित किया गया है। मलेरिया विभाग द्वारा पानी के जमाव क्षेत्रों में जहां लार्वा उत्पन्न होता है उन स्थानों पर लार्वा को समाप्त करने हेतु गंबुजिया मछली भी डाली जा रही है। शासन की ओर से औषधियुक्त मच्छरदानी पाटन एवं निकुम के चिन्हित ग्रामों में वितरित किया गया। मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला आरोग्य समिति के सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों में मलेरिया एवं डेंगू के रोकथाम में किए जाने वाले कार्यों को प्राथमिकता देने के लिए कहा गया है। साथ ही साथ पूर्व वर्ष में अति संवेदनशील क्षेत्रों में तत्काल सर्वे प्रारंभ करते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी द्वारा फील्ड में मलेरिया के संभावित मरीजों को रक्त पट्टी बनाने हेतु निर्देशित किया गया है। अप्रेल माह में मलेरिया के केवल 29 सकरात्मक मामले सामने आए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा नगर निगम दुर्ग, भिलाई, चरौदा की टीम की समन्वय से मलेरिया व डेंगू के रोकथाम हेतु विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी नियंत्रण हेतु कार्य लगातार जारी है।
32