दक्षिणापथ, दुर्ग। महापौर धीरज बाकलीवान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोरसी आंगनबाड़ी केन्द्र के कुपोषित बच्चों को प्रोटिन पाउडर वितरण किया। उन्होंने शुभ आशीष प्रदान किये उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने परियोजना अधिकारी रचिता नायडू से आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए अन्य कोई सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पार्षद श्रीमती निर्मला साहू, श्रीमती उषा ठाकुर, एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव, सुमीत वोरा तथा परियोजना अधिकारी रचिता नायडू एवं छाया सिंह उपस्थित थे।
इस मौके पर महापौर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा प्रत्येक वार्डो में कुपोषित बच्चों की अच्छी तरह से देख-भाल की जा रही है। गर्भवती माताओं को भी पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। नगर निगम ओर से और जो भी सहयोग होगा उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा गर्भवती माता और बच्चे तन से स्वस्थ पारिवारिक संरचना बेहतर और सुरक्षित होगा। इस अवसर पर उन्होंने बोरसी आंगनबाड़ी केन्द्र में स्वच्छ वातावरण हेतु वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण का संदेश दिए। कहा प्रत्येक व्यक्ति अपने घर के सामने एक पौधा अवश्य लगायें।
40
previous post