14 करोड़ की लागत से शंकर नाला निर्माण कार्य प्रगति पर

by sadmin

दुर्ग !  विधायक अरुण वोरा जी के मार्गदर्शन में दुर्ग निगम विकास की ओर अग्रसर है। इस दिशा में महपौर धीरज बाकलीवाल की सक्रियता और प्रयास से शंकर नाला में 14 करोड़ की लागत से नाला निर्माण कार्य प्रगति पर है। शंकर नाला में ठेकेदार द्वारा गुरुद्वारा के पास से एक साइड में रिटर्निंगवाल निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। शदाणी नगर, पाटणकर कालोनी भाग में नाला में अतिक्रमणों को हटाकर लगभग 30 फिट चैड़ा नाला का निर्माण किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment