गयाबाई स्कूल के दुकान से हटाया कब्जा, एलआईसी ऑफिस के सामने स्थित दुकान निरस्त

by sadmin

दुर्ग ! निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार आज बाजार विभाग द्वारा दो स्थानों पर स्थित दुकानों पर कार्यवाही की। एक गयाबाई स्कूल में स्थित निगम स्वामित्व की दुकान क्रं0 01 में दुर्गा समिति के कब्जे को खाली कराया गया वहीं गौरव पथ में निर्मित मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की दुकान क्रं0 5 में आबंटिति दुर्बल राणा के स्थान पर अन्य व्यक्ति द्वारा दुकान का संचालन किया जा रहा था। जिसकी सूचना शिकायत मिलने के बाद आज कार्यवाही कर मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की उक्त दुकसन क्रं0 5 को आयुक्त ने निरस्त कर सूचना प्रसारित किया है। इस संबंध में निगम बाजार विभाग द्वारा पूर्व में आबंटिति को सूचना नोटिस भेजा गया था जिसका कोई जवाब भी नहीं दिया गया। मौके पर जाने से पता चला कि उक्त आबंटिति दुर्ग शहर से अन्यत्र चला गया है । कार्यवाही के दौरान प्रभारी बाजार अधिकारी नारायण सिंह यादव, भुवन सिंह साहू, ईश्वर वर्मा, शशीकांत यादव भृत्य महेन्द्र सोनटके ने दुकानों में सीलबंद की कार्यवाही की ।

Related Articles

Leave a Comment