45
कोरबा| कोतवाली के समीप ज्वेलरी दूकान में ढाई लाख रूपये के सोने के जेवरात की चोरी के मामले में पुलिस ने माल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए नगर कोतवाल दुर्गेश शर्मा ने बताया की कोतवाली के सामने गाँधी चौक में शमीम ज्वेलर्स में अज्ञात चोर ने टीने की पेटी में रखे लगभग 4.5 तोला सोना चोरी कर ले गया है पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन शुरू की और आस पास के CCTV कैमरे के फुटेजों को खंगाला गया और मुखबिर तंत्र को सक्रीय किया गया वही घटना को अंजाम देने के तरीके से उसी ज्वेलर्स में काम करने वाले शेख मिनाज को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गयी तब उसने अपना गुनाह काबुल कर माल की जप्ती की कार्यवाही कर पुलिस ने धरा 457 ,380 के तहत मामला दर्ज कर न्यायलय में पेश किया गया