न्यूयॉर्क । पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस ने से अभी पूरी तरह निजात भी नहीं मिली और अब यह वायरस तेजी से अपना रूप भी बदल रहा है। ब्रिटेन के बाद अब अमेरिका से भी खबरें आ रही हैं कि यहां भी कोरोना वायरस के नए स्वरूप मिले हैं। खास बात ये है कि वायरस का ये नया रूप 50 फीसदी तेजी से फैल रहा है। कोरोना का ये नया स्ट्रेन ब्रिटेन से अलग है। व्हाइट हाउस की कोरोना वायरस टास्कफोर्स ने इस नए वेरिएंट को लेकर सरकार को आगाह किया है। टास्कफोर्स ने अलग-अलग राज्यों को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक दोगुने रफ्तार से इसका संक्रमण फैल रहा है। साथ ही कहा है कि वायरस के इस नए वैरिएंट को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग की कड़ाई से पालन करने की भी जरूरत है। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के पूर्व कमिश्नर स्कॉट गोटलिब ने बताया कि टास्क फोर्स को जो नया स्ट्रेन मिला है वो ब्रिटेन वाले स्ट्रेन की तरह व्यवहार कर रहा है।
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) द्वारा गुरुवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन के नए कोरोना वायरस वायरस के अब तक कुल 52 मामलों की पहचान की गई है, जिसमें 26 कैलिफोर्निया में, फ्लोरिडा में 22, कोलोराडो में दो और जॉर्जिया और न्यूयॉर्क में एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं। ब्रिटेन में पहली बार पहचाने गए वेरिएंट दूसरे वेरिएंट की तुलना में अधिक आसानी से और तेज़ी से फैलता है। सीडीएस के अनुसार फिलहाल ऐसे कोई सबूत नहीं है जिससे ये कहा जाए कि ये ज्यादा अधिक गंभीर बीमारी लेकर आ रहा है या फिर इससे मौत का खतरा बढ़ रहा है। जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में पिछले एक सप्ताह में औसतन रोजाना 2,686 से अधिक संक्रमितों की मृत्यु हुई और अब तक इस देश में कोविड-19 से 3,61,453 लोगों की जान जा चुकी है।
20