दुर्ग जिला भाजपा की विधानसभाओं के प्रत्याशी 27 अक्टूबर को करेंगे सामूहिक नामांकन

by shorgul news

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के संयोजकत्व में आगामी 27 अक्टूबर 2023 शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे दुर्ग संगठन जिला के समस्त विधानसभाओं के प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल किया जाएगा, जिसकी रैली में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के तौर पर पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद राज्यसभा डॉ. सरोज पाण्डेय शामिल होंगे। नामांकन रैली पश्चात 62- पाटन वि.स. प्रत्याशी विजय बघेल, दुर्ग ग्रामीण वि.स. प्रत्याशी ललित चंद्राकर, 64- दुर्ग शहर वि.स. प्रत्याशी गजेन्द्र यादव एवं 67- अहिवारा वि.स. प्रत्याशी डोमनलाल कोर्सेवाड़ा द्वारा सामूहिक रूप से नामांकन दाखिल किया जाएगा। इस कार्यक्रम में चारों विधानसभाओं के समस्त कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

1 comment

how can i get generic cytotec online November 29, 2024 - 2:05 am

Epigallocatechin gallate EGCG suppresses growth and tumorigenicity in breast cancer cells by downregulation of miR 25 can i buy cytotec tablets Gynecomastia may affect both breasts or may only affect one breast, usually on the left side

Reply

Leave a Comment