नवविवाहिता की संदिग्ध मृत्यु के मामले में पति को जेल

by shorgul news

जशपुर। कुनकुरी में नवविवाहिता की संदिग्ध मृत्यु के मामले में उसके परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में पति अंकित गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।झारखंड निवासी मृतिका के पिता ने अपने दामाद अंकित गुप्ता पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए बेटी मोनिका गुप्ता की मृत्यु को संदेहास्पद बताया था।

कुनकुरी पुलिस ने मृतका का शव 20 अक्टूबर को सक्षम अधिकारी के समक्ष पंचनामा और पोस्टमार्टम करा कर मामले की जांच शुरू की गई थी। कुनकुरी SDOP भानुप्रताप चंद्राकर ने बताया कि इस मामले में मृतिका के पति अंकित गुप्ता को साक्ष्य के आधार पर भा.द.वि.की धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी अंकित गुप्ता अपने को निर्दोष बता रहा है।

Related Articles

1 comment

order cheap cytotec for sale December 1, 2024 - 9:02 am

Adalberto RadTHEWobwUAfBDAqk 6 18 2022 where buy generic cytotec without dr prescription Гў Never walk the tying or winning run, right

Reply

Leave a Comment