सेक्टर-9 अस्पताल की नर्स के घर लाखों की चोरी, दिन दहाड़े घुसे चोर… दूसरे कमरे में छिपी रही नर्स

by shorgul

भिलाई। शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिन दहाड़े सेंधमारी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार को विनोभा नगर चरोदा के एक मकान में मकान मालकिन के घर रहते समय ही चोरी हो गई। घर पर अकेली महिला टीवी देखते-देखते सो गई और इस दौरान चोर घर में घुसे। जब चोरों की आहट हुई तो महिला ने देखा भी और डर के मारे दूसरे कमरे में छिप गई। जब चोर चले गए तो महिला ने अपनी सास को फोन लगाया और बेडरूम में जाकर देखा तो अलमारी से लाखों के जेवर पार हो गए। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार विनोभा नगर चरोदा काली मंदिर के पास रहने वाली 25 वर्षीय कंचन पाल ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह सेक्टर-9 मेन अस्पताल में अटेंडेंट नर्स के पद पर काम करती है। रविवार को अवकाश होने से वह घर पर ही थी। उनके पति पति ऋषभ पाल, ससुर चंद्रभान पाल, सास शकुंतला पाल अपने अपने काम पर चले गये। इस दौरान कंचन पाल हॉल में टीवी देखते-देखते सो गई।

दोपहर करीब 1.30 बजे कंचन पाल को उसके बेडरूम से खटपट की आवाज सुनाई दी। कमरे में उसने झांककर देखा  तो दो अज्ञात व्यक्ति आलमारी के लाकर को खोलकर सोने चांदी के जेवरात चोरी कर रहे थे। चोरों को देख कंचनपाल डर गई और बगल वाले कमरे में घुसकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद घटना की जानकारी अपनी सास को मोबाइल पर दी।  जब उसकी सास घर पहुंची तो वह कमरे का दरवाजा खोलकर बाहर निकली। कमरे में जाकर देखा तो आलमारी का लाकर खुला था और  अज्ञात चोरों ने 1 नग सोने का नेकलेस 18 ग्राम, दो जोड़ी सोने का कान का लकटन 14 ग्राम, दो जोड़ी चांदी का बिछिया पुरानी इस्तेमाली चोरी कर ले गए। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मेडिकल स्टोर में चोरी, गल्ले से उड़ा ले गए 30 हजार कैश
एक अन्य मामले में चरोदा जीई रोड स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स में चोरी हुई। इस संबंध में स्टोर की मैनेजर धनेश्वरी धुरंधर ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 14 अक्टूबर की रात 11.55 बजे दुकान बंद कर घर चली गई थी। दूसरे दिन रविवार को मेडिकल स्टोर्स का स्टाफ प्रदीप वर्मा सुबह 7.30 बजे दुकान खोलने पहुंचा। उसने फोनकर बताया कि दुकान का शटर टूटा हुआ है और गल्ले से 30 हजार  रुपए कैस चोरी हो गया है। एक रेडमी कंपनी का एक मोबाइल भी चोरी हो गया। इस प्रकार अज्ञात चोरों ने मेडिकल स्टोर्स से 35 हजार की चोरी की। इस मामले में शिकायत पर पुरानी भिलाई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Comment