भिलाई। CISF ने दो ठेका कर्मियों को भिलाई इस्पात संयंत्र से 40 किलोग्राम स्क्रैप कपर केबल चोरी करते पकड़ा है। चोरों को भट्टी थाना के हवाले कर दिया गया है।
मिली जानकारी अनुसार बिसन सिंह मरकाम जोरातराई समवाय एरिया में पीटीएल ड्यूटी पर तैनात था। समय लगभग दोपहर 3 बजे अपराध एवं आसूचना अनुभाग में तैनात आरक्षक/जीडी दिलीप कुमार को सूत्रों से जानकारी मिली कि सीओसीसीडी एरिया (जोरातराई समवाय) के जंक्षन-07 के पास में दो संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर मै, आ0/जीडी दिलीप कुमार तथा सीओसीसीडी एरिया में तैनात आरक्षक/जीडी प्रपुन दास के साथ मिलकर उस एरिया में एम्बुष लगाया तथा समय लगभग 3.30 बजे जंक्षन-07 से निकलते हुए दो व्यक्तियों जिनके नाम क्रमश गुलशन कुमार साहू, उम्र- 18 वर्ष, पिता- मानेश्वर साहू, निवासी- 215/केएचए, बीआरपी कालोनी, मरोदा, भिलाई, जिला-दुर्ग, छत्तीसग तथा राहुल, उम्र-22 वर्ष, पिता-तीरथ राम, निवासी-मकान संख्या 24 डब्ल्यू 3 गोरकापारा, जिला-बालौद मिले। जिनका गेट पास चेक करने पर उनके पास वैद्य गेट पास संख्या 43845/1/160763, वैद्यता 31.10.2023 एवं 50904/1/182819, वैद्यता 20.10.2023 तक पाया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि वे दोनो भिलाई ईस्पात संयंत्र में निजी कंपनी एम मोहन के अन्तर्गत काम करते हैं। उनका गेट पास प्रोजेक्ट कोक जोन एरिया का पाया गया। दोनों व्यक्तियों के पास से एक वायर कटर, एक आयरन कटर तथा लगभग 40 किलोग्राम स्क्रैप कपर केबल (कवर्ड) मिला जो कि वे चोरी के इरादे से काटकर ले जा रहे थे। उक्त पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के पास से बरामद किए गये वायर कटर, आयरन कटर तथा लगभग 40 किलोग्राम स्क्रैप कपर केबल (कवर्ड) को बीएसपी भिलाई के यतेन्द्र कुमार, महाप्रबन्धक/एसएमएस-3 के समक्ष प्रस्तुत करने पर उन्होने बरामद सामग्री को बीएसपी भिलाई की सम्पत्ति के रूप में पहचान करते हुए सम्पत्ति प्रमाण पत्र जारी किया है जिसका अनुमानित कीमत रूपया 16,000/-(रू. सोलह हजार मात्र) अंकित की गई है।
31
previous post