जांजगीर-रायपुर। बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम कपिस्टा में एक कलयुगी पिता ने अपने ढाई साल के बेटे को जहर दे दिया। बच्चे की गंभीर हालत देखते हुए उसे तत्काल बिलासपुर रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद से ही आरोपी पिता गांव से भाग निकला है।
सूत्रों ने बताया कि ग्राम कपिस्दा में रहने वाले आरोपी पिता महेंद्र बंजारे की पत्नी मायके पर रह रही है और ढाई साल का बेटा करण भी साथ रहता है। आरोप है कि पिता महेंद्र बंजारे ने अपने ढाई साल के बेटे को जहर पिला दिया और मौके से भाग गया। परिजनों ने बच्चे को जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया था, जिसे बिलासपुर रेफर किया गया है। मामले में अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ हैं कि आरोपी ने किस वजह से इतना बड़ा कदम उठाया था। बहरहाल पुलिस ने मामल दर्ज कर आरोपी की तलाश विवेचना शुरू कर दी है।
25