बालोद । गुंडरदेही विधानसभा के डौंडी लोहारा ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले गांव खामतराई , गिधवा , पिनकापार , कन्याडबरी व अन्य कई आस पास गांव के किसान लो वोल्टेज व बिजली कोटौती की समस्या को लेकर काफी परेशान है ।पहले ही किसान अतिवृष्टि से परेशान थे ,अब थोड़ा मौसम खुला है तो खराब हुए धान की जगह रोपा लगाई की जा रही है, जिसके लिए किसानों को पानी की आवश्यकता पड़ रही , लेकिन लो वोल्टेज व बिजली कटौती के कारण मोटर पम्प चालू नही हो पा रहे ,विद्युत विभाग को इसकी जानकारी कई बार दी गई लेकिन अधिकारियों की लापरवाही छत्तीसगढ़ की बदहाल विद्युत व्यवस्था के कारण व्यवस्था सुधर नहीं पा रही । आज देवरी बंगला क्षेत्र के किसान ग्राम खामतराई में एकत्रित हुए और लो वोल्टेज व बिजली कटौती की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के जिला सचिव विनय गुप्ता को फोन से अवगत कराया , विनय गुप्ता मौके पर पहुंचकर किसानो की समस्या सुनी फिर क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी को फोन से किसानों की समस्या से अवगत कराया , जिसके बाद विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे , जिसके बाद किसानों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों तीन दिनों के अंदर समस्या का निराकरण करने हेतु ज्ञापन सौपा गया। समस्या का समाधान ना होने पर किसानों ने गुंडरदेही विधायक निवास के घेराव की चेतावनी दी। किसान संगठन से पोषण लाल साहू , गिरधारी साहू, भागवत भूषण साहू, उमाशंकर ,चुरेंद्र देवांगन, पवन साहू,नारायण देवांगन, आम आदमी पार्टी से ओ.बी.सी. विंग के जिला अध्यक्ष चंद्रहास जी , बालोद जिला सचिव विनय गुप्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला मिडिया प्रभारी पंकज जैन ने दी।
29
previous post