मलकीत सिंग गैदू कांग्रेस चुनाव संचालन समिति में

by sadmin

जगदलपुर। छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आगामी 2023 के चुनाव के लिए जगदलपुर के वरिष्ठ नेता  मलकीत सिंग गैदू को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस ने बस्तर के इस सिंग को आखिरकार उनकी काबिलियत के अनुसार किंग बना ही दिया है।
मलकीत सिंग गैदू को छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी की इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी, डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी, प्लानिंग एंड स्ट्रेंजी कमेटी में नामजद किया है। मलकीत सिंग गैदू बस्तर जिले के कर्मठ और हमेशा सक्रिय रहने वाले नेताओं में गिने जाते हैं। वे पार्टी के हर छोटे बड़े कार्यक्रमों और केंद्र सरकार के खिलाफ किए जाने वाले आंदोलनों में बढ़ चढ़कर भागीदारी देते हैं। वे पूर्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव का दायित्व भी कुशलता पूर्वक सम्हाल चुके हैं। वर्तमान में वे इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के सदस्य हैं। उन्हें चुनाव के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से यहां के पार्टी कार्यकर्त्ताओं में खुशी छा गई है। मालकीत सिंग को विधायक रेखचंद जैन, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष सुशील मौर्य, सांसद बस्तर दीपक बैज के सोशल मीडिया प्रभारी अनुराग महतो समेत अन्य नेताओं ने शुभकामनाएं देते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित किया है। मलकीत सिंग ने नए दायित्व के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी व केसी वेणुगोपाल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राष्ट्रीय महासचिव एवं पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा, सह प्रभारी, डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, व विजय जांगिड़, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Comment