जगदलपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारणी की घोषणा आजकल में होने वाली है। इस बीच बस्तर जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मलकीत सिंग गैदू की पीसीसी प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा से मुलाकात की एक तस्वीर सामने आने के बाद सियासी चर्चा तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि कुमारी शैलजा ने मलकीत सिंग को तथास्तु कह दिया है। यानि मलकीत सिंग को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है।
बस्तर के सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के बेहद करीबी माने जाने वाले कांग्रेस नेता मलकीत सिंह गैदू ने कल रायपुर में छग प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा से मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद चर्चा सरगर्म हो गई है। कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि शैलजा ने मलकीत सिंग गैदू को तथास्तु कह दिया है। मतलब उनकी मनोकामना की पूर्ति के लिए वरदान दे दिया है। यानि बस्तर के इस सिंग का किंग बनना तय हो गया है। मलकीत सिंग पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रह चुके हैं तथा वर्तमान में इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के सदस्य हैं। दीपक बैज के पीसीसी चीफ नियुक्त होने के बाद से ही उन्हें पीसीसी में महामंत्री बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुमारी शैलजा से मलकीत सिंग गैदू की मुलाकात के बाद इन अटकलों को बल मिल गया है।
25
previous post