इस बार कका-बाबा की जोड़ी दिखाएगी कमाल

by sadmin

भोपाल/रायपुर। भोपाल पहुंचे छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बड़ा राजनीतिक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कुछ सिटिंग विधायकों के टिकट कट सकते हैं, टीएस सिंहदेव ने संकेत दिया कि छत्तीसगढ़ के सभी 71 विधायकों को टिकट देना मुश्किल है। कुछ परिवर्तन होंगा। जिनका परफॉर्मेंस अच्छा है, उनका टिकट नहीं बदलेगा।
बाबा ने कहा कि हमने सर्वे करवाया है, उसमें कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीत रही है। सर्वे में सामने आया है कि कौन मजबूत और कौन कमजोर है। पिछली बार उम्मीद से ज्यादा सीटें मिली थीं। सिंहदेव बोले कि- इस बार ‘जय वीरू’ की नहीं, ‘कका बाबा’ की जोड़ी मैदान में रहेगी। वहीं एक खास अंगूठी पहनने पर टीएस सिंहदेव बोले कि अंगूठी पहनने के बाद छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बना हूं। अब माना जा रहा है कि भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव चुनाव मिलकर लड़ेंगे, और अपने – अपने लोगों को प्रत्याशी बनाने का भी ध्यान रखेंगे। ताकि पुराने विवाद जैसी स्थिति न रहे।

Related Articles

Leave a Comment