दुर्ग, ShorGul.news । हनुमान नगर, तितुरडीह स्थित “सद्भावना भवन” मे हनुमान नगर, सिंधिया नगर, तितुरडीह तथा कातुल बोर्ड क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा गठित “सियान सद्भावना मंच” (समिति) का प्रथम चुनाव सोमवार 19 जून 2023 को सम्पन्न हुआ जिसमे अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता एवं महासचिव ललित देवांगन छाया सहित सभी पदाधिकारीगण निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत समिति के सभी 45 सदस्यों की आम बैठक का आयोजन हनुमान नगर स्थित “सद्भावना भवन” मे किया गया जिसमे कार्यवाहक अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता ने समिति गठन के अब तक की गतिविधियों की जानकारी दी और समिति के पूर्णकालिक चुनाव की घोषणा की । समिति के वरिष्ठ सदस्य नरसिंह ठाकुर ने क्रमानुसार पदों के लिए नाम आमंत्रित किए । सभी पदों के लिए मात्र एक एक नाम आने के कारण सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया जिसके अनुसार, अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण नागेंद्र एवं शिव कुमार देवांगन, महासचिव ललित देवांगन छाया, सचिव तारण देवांगन, कोशाध्यक्ष कालु राम मेहरा, प्रचाए सचिव शत्रुघन लाल वर्मा एवं दोनी राम बंजारे, इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी के 10 सदस्यों का भी चयन किया गया । इनमे नरसिंह ठाकुर, एस के जोशी, गिरिजा शंकर मुदगल, गोविंद राम चौहान, राघवेंद्र राजपूत, दीना नाथ देवांगन, विजय शंकर विश्वकर्मा, संतोष पटेल, प्रभु कुमार श्रीवास्तव और राज किशोर राय शामिल हैं । सभी पदाधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण किया । नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने भावी कार्यक्रमों की जानकारी अपने उद्बोधन मे दिया । कार्यक्रम का संचालन नरसिंघ ठाकुर ने किया और आभार प्रदर्शन अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता ने किया ।
36
previous post