25
दंतेवाड़ा, ShorGul.news । केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह शुक्रवार को दंतेवाड़ा पहुंचे।
दंतेवाड़ा पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले दंतेश्वरी मंदिर पहुंच दर्शन किए। यहीं पर भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की। केंद्रीय मंत्री देवी दर्शन के बाद कलेक्ट्रेट में बैठक लेंगे और जिला पंचायत सभागार में केंद्र की योजनाओं का लाभ ले रहे लाभार्थियों से मुलाकात व केंद्र सरकार की चल रही योजनाओं की जानकारी लेंगे।
केंद्रीय मंत्री शासकीय कार्यक्रम में ही शामिल होंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने व उनके साथ बैठक का कोई कार्यक्रम तय नहीं है। मंदिर में हुई मुलाकात के अलावा मंत्री श्री सिंह सर्किट हाउस में ही कुछ देर जिले के प्रमुख भाजपा नेताओं से मिलेंगे।