26
रायपुर, ShorGul,news । व्यापम की तरफ से अलग-अलग विभागों की लगातार भर्ती परीक्षाएं चल रही है। व्यापम ने सहायक प्रबंधक उपार्जन, सहायक प्रबंधक प्रक्रिया, सहायक प्रबंधक निर्माण के पदों पर भर्ती के कुछ परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है, तो वहीं परीक्षा के समय में भी बदलाव किया गया है। ITI में ट्रेनिंग अफसर की भर्ती परीक्षा के तहत ट्रेड कोड 21 मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर)की 13 जून को पहली पाली में होने वाली परीक्षा में बदलाव किया गया है।
13 जून को ट्रेड कोड 21 मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर) की होने वाली परीक्षा अब 22 जून को दूसरी पाली में 2 बजे से 4.15 बजे तक होगी।