दुर्ग, ShorGul.news । जिले में नगरीय निकाय के उपचुनाव के लिए कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी के अलावा अन्य राजनीतिक पार्टियों ने सक्रियता तेज कर दी है। उपचुनाव के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया का छठवां दिन था। दुर्ग नगर निगम अंतर्गत कसारीडीह वार्ड क्र.-42 के पार्षद पद के उपचुनाव के लिए आज की स्थिति तक केवल एक प्रत्याशी ने ही अपना नामांकन दाखिल किया है, जबकि कुल 3 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र लिए गए है। श्रीमती प्रीति गीते ने कांग्रेस से पार्षद पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा खिलेश्वरी निर्मलकर व सरस्वती साहू द्वारा चुनाव लडऩे नामांकन पत्र लिए गए है। नामांकन भरने के लिए अब दो दिन ही शेष रह गए है। जिससे प्रत्याशियों में नामांकन दाखिले के लिए आगामी दिनो में उत्साह दिखाने की उम्मीद की जा रही है।नामांकन की अंतिम तिथि 9 जून है।
10 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जिसके उपरांत 12 जून को दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। उसी दिन रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन किया जाएगा। 27 जून को मतदान होगा और 30 जून को मतगणना उपरांत परिणामों की घोषणा की जाएगी। कसारीडीह वार्ड क्र -42 के पार्षद पद के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी के रुप में नामांकन दाखिल की श्रीमती प्रीति गीते वार्ड की पूर्व पार्षद प्रकाश गीते की पत्नी है। उनकी सास मनी गीते नगर निगम के तत्कालीन परिषद में कसारीडीह वार्ड की पार्षद थी। उनके निधन के बाद कसारीडीह वार्ड क्र -42 में उपचुनाव की स्थिति बनी है।
लिहाजा श्रीमती प्रीति गीते का कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर टिकट का दावा मजबूत माना जा रहा है। हालांकि अन्य महिला दावेदार भी कांग्रेस के टिकट के जुगाड़ में लगे हुए है। वार्ड के उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के अलावा भाजपा व आम आदमी पार्टी ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। भाजपा द्वारा चुनाव संचालन समिति का गठन भी कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी द्वारा वार्ड के जनहित के अलावा अन्य मुद्दों को प्राथमिकता से उठाया जा रहा है। जिससे इस चुनाव में भाजपा व आम आदमी पार्टी की चुनौती को कम नहीं आंका जा सकता है। इन तीनों राजनीतिक पार्टियों द्वारा जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी। बहरहाल कसारीडीह वार्ड में अब धीरे-धीरे चुनावी सरगर्मियां तेज होते जा रही है।