दुर्ग, ShorGul.news। जिले के विभिन्न शासकीय विभागों में सेवारत संविदा कर्मचारी बुधवार को अपनी नियमितीकरण की लंबित मांग को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। हड़ताल से स्वास्थ्य, पंचायत एवं अन्य विभागों में कामकाज प्रभावित रहा। हड़ताली संविदा कर्मचारी सुबह जिला पंचायत कार्यालय के सामने जुटे।यहां उन्होने छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनरतले धरना देकर राज्य सरकार की हठधर्मिता पर जमकर विरोध जताया। धरना उपरांत संविदा कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे दोहराई। दुर्ग जिला सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष खिलेश कलिहारी और दिव्या लाल का कहना था कि प्रदेश में करीब 45 हजार और दुर्ग जिले में 12 सौ संविदा कर्मचारी विभिन्न शासकीय विभागों में सेवा दे रहे है।
जो लंबे समय से अपने नियमितीकरण का इंतजार कर रहे है। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के मुद्दे को अपने जन घोषणा पत्र में शामिल किया था। 14 फरवरी 2019 को नियमितीकरण के संबंध में सार्वजनिक मंच से घोषणा भी की गई थी, लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार ने आज तक संविदा कर्मचारियों के हित में अपने वादे को पूरा नहीं किया है। जिससे संविदा कर्मचारियों में अपनी सेवा को लेकर असमंजस्य की स्थिति है। उन्होने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि संविदा कर्मचारियों की जायज मांग को राज्य सरकार गंभीरता से ले और मांग पूरा कर संविदा कर्मचारियों को राहत प्रदान करें। धरना में जिले के संविदा कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। महिला संविदा कर्मचारियों ने भी धरना में बढ़़चढ़ कर हिस्सा लिया।