बिजली चोरी पर नकेल कसने, होगी सख्त कार्रवाई

by sadmin

दुर्ग, ShorGul.news  । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के रायपुर नाका स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में  24 मई  को पॉवर कंपनी में प्रदेश के विजिलेंस(सर्तकता) विभाग के मुखिया आई.एन.कैथवास ने बिजली चोरी रोकने के उपाय संबंधी समीक्षा बैठक ली। बैठक में दुर्ग रीजन के वृत्त एवं शहर वृत्त सहित दुर्ग, भिलाई, बालोद, बेमेतरा, साजा, दुर्ग शहर, भिलाई पूर्व एवं भिलाई पश्चिम संभाग के समस्त अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता एवं सहायक अभियंता शामिल हुए।
विद्युत विभाग बिजली चोरी रोकने के लिए निरंतर अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करेगा। बैठक में मुख्य अभियंता सर्तकता श्री कैथवास ने कहा कि बिजली चोरी के प्रकरणों में त्वरित रुप से थानों में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सर्तकता जांच में किए गए बिल की बकाया राशि वसूली तेजी से की जाएगी। उन्होंने मैदानी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विजिलेंस संभाग द्वारा जांच किए गए कनेक्शनों के लिए विद्युत प्रदाय संहिता में दिए गए निर्देशों के अनुरुप समय-सीमा में देयक जारी कर वसूली सुनिश्चित की जाए। बिजली चोरी के प्रकरणों का अनिवार्य रुप से थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कराएं। लंबित विवादास्पद प्रकरणों के लिए वृत्त स्तर पर समिति गठित कर विवादों का समय-सीमा में निराकरण करें। दस वर्षों से अधिक समय से लंबित देयकों की वसूली हेतु संयुक्त जांच कर उपभोक्ता की पुष्टि न होने पर प्रस्ताव बनाकर उच्च कार्यालय को भेजने तथा विद्युत चोरी पाए जाने पर सर्तकता व संचारण-संधारण के अधिकारियों द्वारा संयुक्त पंचनामा बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य अभियंता सर्तकता  मंगल तिर्की, अतिरिक्त मुख्य अभियंता दुर्ग रीजन  एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता शहर वृत्त  तरुण कुमार ठाकुर एवं अधीक्षण अभियंता वृत्त  सलील कुमार खरे सहित रीजन के सभी कार्यपालन अभियंता एवं सहायक अभियंता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment