एनएसयूआई नेता को चाकू मारने वालों का पुलिस ने निकाला जुलूस

by sadmin

रायपुर, ShorGul.news । राजधानी रायपुर के गोल चौक पर एनएसयूआई प्रदेश सचिव मेहताब हुसैन के साथ मारपीट कर चाकू मारकर घायल करने वाले दोनों आरोपियों ओम दुबे और रवि ठाकुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है तथा घटनास्थल पर आरोपियों का जुलूस निकाला।
बता दें कि डीडी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को मेहताब हुसैन से कुछ युवक शराब पीने के लिए पैसे मांग रहे थे। मेहताब द्वारा पैसे देने से मना करने पर युवकों ने पहले तो विवाद किया और फिर मारपीट करते हुए आरोपियों ने मेहताब पर चाकू से वार कर दिया और फरार हो गये थे। मामले में मेहताब ने डीडी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बुधवार को दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा घटनास्थल पर ही ले जाकर उनका जुलूस निकाला। बता दें कि कि आरोपी ओम दुबे हत्या के प्रयास के मामले में जमानत पर चल रहा हैं।

Related Articles

Leave a Comment