पंडवानी के पितामह झाडूराम देवांगन की पुण्यतिथि पर जिला देवांगन समाज करेगा प्रतिभाओं का सम्मान

by sadmin

दुर्ग, ShorGul.news । दुर्ग जिला देवांगन समाज  के तत्वावधान में आगामी 18 जून 2023 रविवार को  दुर्ग जिले के सभी समाज के प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान करने का निर्णय लिया गया है। इस हेतु  सभी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों से जिन्होंने इस शैक्षणिक सत्र की सीबीएसई. या छग. माशि. मंडल की हाई स्कूल परीक्षा 10वी बोर्ड में 85%  एवम् हायर सेकेण्डरी स्कूल 12 वीं  की परीक्षा में 80% एवम् अधिक अंक अर्जित  किए हैं, वे सभी सम्मान के पात्र होंगे। साथ ही अन्य विधा यथा खेलकूद, कला में राज्य स्तरीय भाग लेने वाले सभी बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा ।  इस हेतु उनके मार्क शीट/प्रमाण पत्र की छाया प्रति, एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एवम्  मोबाइल नम्बर भेजना होगा।
इस सम्मान समारोह के बारे में जानकारी देते हुए दुर्ग जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष पुरानिक राम देवांगन ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों के उत्साह वर्धन एवम् मार्गदर्शन की दिशा में समाज का अनुपम प्रयास है। इसमें निर्धारित मानदंड को पूरा करने वाले न केवल देवांगन बल्कि  सभी समाज के विद्यार्थी  सम्मान के पात्र होंगे। 18 जून को  आयोजित यह वृहत कार्यक्रम मानस भवन दुर्ग में होना निश्चित हुआ है। इस कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  को बच्चों के उत्साह वर्धन एवम् मार्गदर्शन हेतु आमंत्रित किया गया है। समाज के पदाधिकारी गण दुर्ग जिला के सभी स्कूलों के प्राचार्यों से संपर्क कर प्रतिभाशाली बच्चों की सूची प्राप्त करेंगे, इसके बाबजूद विद्यार्थी  अपनी जानकारी  राकेश देवांगन सचिव दुर्ग जिला देवांगन समाज के मोबाइल नम्बर 9329024520 पर या ई मेल aarsquare [email protected] पर भेज सकते हैं। सभी  छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा, इस कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावक गण भी सादर आमंत्रित रहेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आयोजित बैठक में दुर्ग जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष  पुरानिक राम देवांगन ने कार्य योजना की जानकारी प्रदान किया एवम् इस बैठक में राकेश देवांगन सचिव, मनोहर देवांगन उपाध्यक्ष, मुकेश देवांगन उपाध्यक्ष,वासुदेव देवांगन सहसचिव, घनश्याम कुमार देवांगन अध्यक्ष देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई,  प्रेमचन्द देवांगन समाज सेवी दुर्ग,  दुष्यन्त देवांगन सदस्य जीवन दीप समिति दुर्ग, श्रीमती कीर्ति देवांगन उपाध्यक्ष, लक्ष्मीनारायण देवांगन अध्यक्ष बघेरा मण्डल, धनुष राम देवांगन अध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण, खुमान सिंह देवांगन भिलाई, विनोद देवांगन, गजेंद्र देवांगन, दीपक देवांगन, राजेन्द्र लिमजे, मंगतू राम आदि सामाजिक जन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment