बीजापुर, ShorGul.news । प्रदेश व जिले की समस्या से लगे तेलंगाना राज्य से भारी मात्रा में विस्फोटक लेकर बीजापुर आ रहे पांच माओवादी मिलिशिया सदस्यों को तेलंगाना पुलिस ने सीमा पर गिरफ्तार किया । पकड़े गए मिलिशिया सदस्यों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है । दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर घटना की तरह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे माओवादी ।
तेलंगाना राज्य के भद्रादि जिले के एसपी जी विनीत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पांच माओवादी मिलिशिया सदस्य भारी मात्रा में विस्फोटक लेकर बीजापुर जिले की सीमा में प्रवेश करना चाह रहे थे । इसी दौरान तेलंगाना पुलिस ने उन्हें पकड़ कर तलाशी लिया। तलाशी के दौरान उक्त माओवादियों के पास से 500 नग डेटोनेटर, 90 बंडल वायर, 02 मोटरसाइकिल, 01 ट्रेक्टर, 01 बोलेरो के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है । पकड़े गए सभी माओवादी मिलिशिया सदस्य बीजापुर जिले के कोत्तापल्ली के निवासी हैं । सभी पर विधिवत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है ।
29