भिलाई, ShorGul.news । कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा जारी घोषणापत्र में विश्व हिंदू परिषद पर बैन लगाए जाने की खबर से पूरे देश में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस के घोषणापत्र में विश्व हिंदू परिषद की युवा ईकाई बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहा गया है कि वो सभी संगठन, जो जाति और धर्म के आधार पर समुदायों में नफरत और दुश्मनी फैलाते हैं, उन्हें प्रतिबंधित किया जाएगा। कांग्रेस के इस वादे से सियासत गरमा गई है।
इस बीच छत्तीसगढ़ के भिलाई में बजरंग दल सुपेला प्रखंड द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का सुपेला घड़ी चौक में पुतला दहन किया गया। इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ भी नारेबाजी की। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने पानी डालते हुए पुतले में लगे आग को बुझाने का प्रयास किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बजरंग दल एक हिंदूवादी संगठन है। उन्होंने कहा कि देश विरोधी लोग बजरंग दल की तुलना पीएफआई जैसे आतंकवादी संगठन से करते हैं। जिनकी हम निंदा करते हैं। उन्होंने तत्काल कर्नाटक कांग्रेस सरकार से घोषणा पत्र से बैन हटाने की मांग की है।
इस दौरान सुपेला प्रखंड मंत्री अनिल बेहरा, सुपेला प्रखंड सह संयोजक कौशल यादव, अमित मिश्रा, डोमन साहू, योगेश वर्मा, विशाल अग्रहरि, राहुल खत्री सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
26
previous post