रायपुर के पास ट्रक में मिला 1.05 करोड़ का गांजा

by sadmin

रायपुर, ShorGul.news । डीआरआई रायपुर यूनिट ने रायपुर के पास एक ट्रक से 1 करोड़ 5 लाख का गांजा जब्त किया है। ट्रक में 17 बोरियों में 525 किलों गांजा भरा हुआ था। ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि गांजा कोयले के कवर कार्गो में छिपाया गया था। डीआरआई इंदौर जोनल यूनिट के अनुसार डीआरआई रायपुर यूनिट को खुफिया सूचना मिली थी कि एक ट्रक में काफी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है। इस पर संदिग्ध ट्रक के लिए निगरानी बढ़ा दी गई और डीआरआई रायपुर के अफसरों ने रायपुर के पास संदिग्ध ट्रक को रोक लिया। उक्त ट्रक की तलाशी के परिणाम स्वरूप 17 एचडीपाई बैग से लगभग 525 किलों गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 5 लाख रूपए है. पूछताछ में ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर ने गांजा रखने और परिवहन में अपनी भूमिका कबूल किया है। आरोपियों के खिलाफ अधिनियम 1985 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को रायपुर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया।

Related Articles

Leave a Comment