कोरबा, ShorGul.news । ढेंगुरडीह में स्थित विधायक की जमीन को ठग ने अपना बताकर एक व्यक्ति ने महिला को 3 लाख रुपए में बेच दिया। मामले में न्यायालय के आदेश पर रजगामार चौकी में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। धोखाधड़ी की वारदात करीब 4 साल पहले हुई थी।
जानकारी के अनुसार रजगामार चौकी अंतर्गत ओमपुर बस्ती निवासी कांता कुमार (61 वर्ष) ने क्षेत्र के ही आमाडांड निवासी महिला आशा साहू (57 वर्ष) को ढेंगुरडीह में अपनी जमीन बेचने की पेशकश की थी। वह महिला को 30 डिसमिल जमीन 3 लाख में देने को तैयार हुआ। तब महिला ने उक्त जमीन खरीद ली थी। बाद में पता चला कि जमीन रामपुर विधायक ननकीराम कंवर की है। महिला ने कांता कुमार से संपर्क कर उसे रकम वापस देने को कहा, लेकिन उसने आनाकानी की। पुलिस के पास रिपोर्ट लिखाने गई तो उसे न्यायालय जाने को कहा। महिला ने न्यायालय में मामले का परिवाद लगाया। इसकी सुनवाई करते हुए न्यायालय ने पुलिस को मामले में आरोपी पर केस दर्ज करने का आदेश दिया था।
27
previous post