जंगल में संचालित जुए की फड़ में पुलिस की रेड, 4 गिरफ्तार

by sadmin

महासमुंद, ShorGul.news । थाना खल्लारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पड़की पाली नहर नाली के आगे जंगल में कुछ लोगों द्वारा 52 परियों की फड़ सजाई गई है। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी उपनिरीक्षक उमाकांत तिवारी द्वारा स्टाफ को तत्काल रेड कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। तब थाना खल्लारी की एक टीम घटनास्थल की घेराबंदी करते हुए गाड़ियों पर रखिए जिनमें कुछ जुआड़ी लोग घटनास्थल से फरार हो गए कुल 4 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा। आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध कायम कर जांच में लिया गया है.

गिरफ्तार जुआरियो के नाम 1. हिकोहेंद्र कुमार पिता टेमन लाल अग्रवाल 48 वर्ष निवासी हाड़ा बंद थाना खल्लारी 2. अनिल कुमार बंजारे पिता स्वर्गीय मिलन राम बंजारे उम्र 31 साल निवासी कोसरंगी थाना महासमुंद 3. पप्पू गुरलेकर पिता जोहन सिंह गुरलेकर उम्र 30 वर्ष निवासी पचेड़ा थाना खल्लारी 4. केशव साहनी पिता प्रेमलाल साहनी उम्र 26 वर्ष निवासी पचेडा थाना खल्लारी जिला महासमुंद

Related Articles

Leave a Comment