अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस: विधायक, महापौर एवं आयुक्त ने स्वच्छता दीदीयों के साथ बैठकर बोरे बासी का लिया आनंद

by sadmin

दुर्ग, ShorGul.news । 1 मई को अंर्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर छग की संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस कर हुए, श्रमिको के सम्मान में बोरे बासी का आयोजन नगर पालिक निगम द्वारा रायपुर नाका स्थित एसएलआरएम सेंटर में किया गया।कार्यक्रम में विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, छग राज्य पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा, आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने जीरो वेस्ट सेंटर पहुँचकर स्वच्छता दीदीयों के साथ बोरे बासी खाकर किया श्रमिको का सम्मान किया।

इस मौके पर जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष गया जी पटेल, हमीद खोखर, जयश्री जोशी, शंकर ठाकुर, एल्डरमेन राजेश शर्मा, देव सिन्हा, प्रकाश गीते, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक अरुण वोरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ मेहनतकश लोगों का प्रदेश है। इस पावन भूमि को हमारे किसानों और श्रमिक भाइयों ने अपने मेहनत के पसीने से उपजाऊ बनाया है। इस देश और प्रदेश को हमारे किसानों और मजदूर भाइयों ने ही अपने मजबूत कंधों पर संभाल रखा है। एक मई को हम हर साल इन्हीं मेहनतकश लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए मजदूर दिवस मनाते हैं।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि सबको पता है कि हर छत्तीसगढिय़ा के आहार में बोरे बासी का कितना महत्व है। हमारे श्रमिक भाइयों, किसान भाइयों और हर काम में कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली हमारी बहनों के पसीने की हर बूंद में बासी की महक है। उन्होंने ने कहा जब हम कहते हैं कि बटकी में बासी अउ चुटकी में नूनÓ तो यह सिंगार हमें हमारी संस्कृति से जोड़ता है।

अरुण वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और खानपान के प्रति प्रेम के साथ ही श्रम का सम्मान करने की भावना के साथ यह अपील की है। उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बोरे बासी खाने की अपील कर वास्तव में लाखों श्रमिकों, हमालों, मजदूरों का सम्मान किया है, उन्होंने कहा स्वच्छता दीदीयों के साथ बोरे बासी खाकर अत्यंत आनंदित गौरवान्वित महसूस हो रहा है।

 

Related Articles

Leave a Comment