पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

by sadmin

दुर्ग, ShorGul.news । जिले में संचालित मान्यता प्राप्त समस्त शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, इंजीनियर कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक एवं आई.टी.आई. में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है ऐसे विद्यार्थियों के लिए Postmatric-scholarship.cg.nic.in  पोर्टल पर शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन के लिए 3 मई 2023 तक तिथि वृद्धि किया गया है। छ.ग. राज्य के बाहर अध्ययनरत, दुर्ग जिले के निवासी विद्यार्थी छात्रवृत्ति हेतु 4 मई से 8 मई 2023 तक पोर्टल में ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने समस्त प्राचार्य को संबंधित शैक्षणिक संस्था में अध्ययनरत पात्रता रखने वाले अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन को समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर सहायक आयुक्त आदिवासी कार्यालय दुर्ग में निर्धारित तिथि तक जमा सुनिश्चित करने कहा है।

Related Articles

Leave a Comment