भिलाई, ShorGul.news । भिलाई के चन्द्रा मौर्या टाकिज (चौहान स्टेट) के पास एक बड़ी घटना घटित हुई है। एक ट्रक से जो रिवर्स ले रहा था उसमें दो महिलाएं इस एक्सीडेेंट की शिकार हो गई है। वहीें एक महिला के ऊपर ट्रक चढ़ गई जिससे एक महिला के दोनों पैर बूरी तरह से कुचल गया है और उनकी एक्टीवा गाड़ी भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है।
उल्लेखनीय है कि आज शाम लगभग 6 बजे एक ट्रक रिवर्स लेने के दौरान एक्टीवा में सवार दो महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे एक महिला के पैर बूरी तरह कुचल गई है। वहीं दूसरी महिला ठीक है। लेकिन उनकी एक्टीवा गाड़ी चकनाचूर हो गई है। इसी दौरान ट्रक (क्रमांक-सीजी-07 जेडसी-3689) ने एक अन्य गाड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया वह भी चकनाचूर हो गई। वहीें घटना के थोड़ी देर बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और व्यवस्था को संभाला और घायलों को अस्पताल लेकर गई। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
वहीं ट्रक चालक दुर्घटना के बाद गाड़ी सहित भागने की फिराक में था लेकिन लोगों की सर्तकता से गाड़ी सहित पकड़ा गया। वहीं व्यापारियों का इस घटना को लेकर काफी रोष व्याप्त है। अगर व्यवस्था ठीक नही हुई तो चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी है। उनका कहना है कि वर्तमान में फोरलेन का काम चल रहा है। इस वजह से उहापोह की स्थिति बनी रहती है। हांलाकि प्लाई ओवर को खोल दिया गया है इसलिए ट्रैफिक लोड थोड़ा कम है लेकिन यहां प्रशासन की ओर से कम से कम एक-दो ट्रैफिक जवानों की ड्यूटी लगानी चाहिए।