शासकीय स्कूल में चोरी के मामले में चार नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार

by sadmin

दुर्ग, ShorGul.news । तुलाराम आर्य कन्या विद्यालय दुर्ग के प्रयोगशाला कक्ष से चोरी के मामले में थाना मोहन नगर पुलिस ने 4 नाबालिग सहित कुल 6 लोगों को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों में प्रकाश दास मानिकपुरी पिता ठाकुर दास मानिकपुरी उम्र 25 साल निवासी ग्रीन चौक दुर्ग,  राजकुमार उर्फ राधे साहू पिता जयकरण साहू उम्र 19 वर्ष निवासी ग्रीन चौक दुर्ग सहित 4 नाबालिक बालक शामिल है। आरोपियों के खिलाफ धारा 457,380,34 भादवि के तहत कार्रवाई की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 15/04/2023 को प्रार्थिया किरण बाला दुबे पति राजेश दुबे उम्र 50 साल साकिन आरोग्यम अस्पताल के पीछे कादम्बरी नगर दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग छ0ग0 थाना उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.04.2023 के दोपहर 01.30 बजे से दिनांक 15. 04.2023 के दोपहर 01.00 बजे के मध्य दरम्यानी रात्रि कोई अज्ञात चोर द्वारा तुला राम आर्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आर्य नगर दुर्ग में प्रयोगशाला के खिड़की को तोड़कर अंदर प्रवेश कर प्रयोगशाला में रखे सामान 1. एसीड सांद्र H2SO4, HCL, HNO3 करीबन 10 लीटर 2. प्रकाशीय बैच 01 नग, 3 माइक्रोस्कोप 02 बडा 04 छोटा 4 प्लास्टिक टेबल 06 बड़ा 11 छोटा, 5. पीतल का ड्रम 01 नग, 6. सिलिंग फेन 02 नग, 7. अनुमापन स्टैंड 06 नग, 8. गैस सप्लायर 06 नग, 9. 09वीं से 12वी प्रोजेक्ट फाईल, 10. उत्तर पुस्तिका, एवं 11 कीचन के बर्तन को कोई अज्ञात चोर कर ले गया है। विवेचना दौरान आरोपी पतासाजी हेतु तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाने से टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी किया जा रहा था कि दिनांक 19.04.2023 को आरोपी पता साजी दौरान मुखबीर सूचना पर आरोपी 1. प्रकाश दास मानिकपुरी पिता ठाकुर दास मानिकपुरी उम्र 25 साल साकिन ग्रीन चौक दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग 2. राजकुमार उर्फ राधे साहू पिता जयकरण साहू उम्र 19 वर्ष साकिन ग्रीन चौक दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग एवं 04 अन्य विधि से संघर्षरत बालको को पकड़ा गया। जिससे घटना के संबंध में पूछताछ पर दिनांक घटना समय सदर को तुलाराम आर्य कन्या विद्यालय दुर्ग के प्रयोगशा कक्ष से अपने अन्य 04 विधि से संघर्षरत बालको के साथ मिलकर मशरूका चोरी करना स्वीकार किये। आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालको से टेबल, कुर्सी, प्लास्टिक ड्रम एवं प्रोजेक्ट फाईल जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत बालकों के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कर दिनांक 19.04.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जाता है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विपिन रंगारी थाना प्रभारी मोहन नगर, प्रधान आरक्षक मोतीलाल महिलवार, मनीष अग्निहोत्री, शाहीद खान, आरक्षक वेदराम बंदे, कान्ति शर्मा, रितेश अग्निहोत्री एवं शकील खान की विशेष भूमिका रहीं ।

Related Articles

Leave a Comment